Wednesday 21/ 05/ 2025 

पुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
राज्य

डीएम ने 38वें नेशनल गेम्स की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण

डीएम ने सबसे पहले पीएसी पहुंचे,इसके बाद रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन, तीनों जगहों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी,रोडवेज बस स्टैंड पर गंदगी देख जताई नाराजगी, कार्रवाई की चेतावनी

रूद्रपुर। 38वें नेशनल गेम्स की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ पीएसी परिसर, रोडवेज बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान रोडवेज बस स्टेशन पर गंदगी देख डीएम ने नाराजगी जताई और शीघ्र व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये। शनिवार को जिलाधिकारी नितिन भदौरिया सुबह अधिकारियों के साथ निरीक्षण के लिए निकले उनके साथ एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी,एसडीएम मनीष बिष्ट, एमनएनए नरेश दुर्गापाल, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जयकिशन, एनएचएआई के अधिकारियों के साथ पीएसी 46 बटालियन, बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन का निरीक्षण नेशनल गेम्स को लेकर की गयी तैयारियों का जायजा लिया। रोडवेज स्टेशन के निरीक्षण के दौरान वहां गंदगी देख डीएम भड़क गयी उन्होंने इस सम्बंध में एआरएम से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये। इस दौरान एआरएम और स्टेशन मास्टर नदारद मिले। जानकारी लेने पर पता चला कि दोनों अकाश पर है। जिसके बाद डीएम ने कार्यालय में मौजूद अन्य अधिकारियों से जानकारी ली और नेशनल गेम्स की तैयारियों को समय पर दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इसके बाद डीएम ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर व्यवस्थायें देखी। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को बाहर से आने वाले अतिथियों के लिए सभी व्यवस्थायें ठीक करने को कहा।

Check Also
Close