निजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली

मृतक के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर शिनाख्त पिथौरागढ़ निवासी सुरेश राम के रूप में हुई
रुद्रपुर। किच्छा रोड़ पर पैट्रेाल पंप के सामने सड़क किनारे कीचड़ में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर बगवाड़ा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कीचड़ से बाहर निकाा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक जनपद पिथौरागढ़ का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह किच्छा मार्ग पर निजी चिकित्सालय के पास पैट्रांल पंप के सामने स्कूल जाते बच्चों ने सड़क किनारे कीचड में एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। उन्होंने इसकी जानकारी राह गुजरते लोगों को दी। कीचड़ में शव पड़े होने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जानकारी मिलने पर बगवाड़ा चौकी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और खड़े लोगों से शव के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने शव को कीचड से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा है। बताया जाता है कि दुर्गन्ध भी आ रही थी। जिससे अंदेशा लगााया जा रहा है कि शव कुछ दिन पुराना हो सकता है। पुलिस ने मृतक के कपड़ों से बरामद दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त पिथौरागढ़ निवासी 53 वर्षीय सुरेश राम पुत्र किशन के रूप में की।पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले से अवगत कराया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही र्माैत के कारणों का पता चल सकेगा।
