Tuesday 20/ 05/ 2025 

निजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गई
अपराध

निजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली

मृतक के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर शिनाख्त पिथौरागढ़ निवासी सुरेश राम के रूप में हुई

रुद्रपुर। किच्छा रोड़ पर पैट्रेाल पंप के सामने सड़क किनारे कीचड़ में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर बगवाड़ा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कीचड़ से बाहर निकाा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक जनपद पिथौरागढ़ का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह किच्छा मार्ग पर निजी चिकित्सालय के पास पैट्रांल पंप के सामने स्कूल जाते बच्चों ने सड़क किनारे कीचड में एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। उन्होंने इसकी जानकारी राह गुजरते लोगों को दी। कीचड़ में शव पड़े होने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जानकारी मिलने पर बगवाड़ा चौकी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और खड़े लोगों से शव के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने शव को कीचड से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा है। बताया जाता है कि दुर्गन्ध भी आ रही थी। जिससे अंदेशा लगााया जा रहा है कि शव कुछ दिन पुराना हो सकता है। पुलिस ने मृतक के कपड़ों से बरामद दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त पिथौरागढ़ निवासी 53 वर्षीय सुरेश राम पुत्र किशन के रूप में की।पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले से अवगत कराया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही र्माैत के कारणों का पता चल सकेगा।

Check Also
Close