विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

विधायक ने कहा क्षेत्र में विकास कार्यों को जारी रखा जाएगा
रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर विधानसभा के गांव शिवपुर मे विधायकनिधि से स्वीकृत 10 लाख की लगत से बने सामुदायिक भवन व टीन शेड के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
इस दौरान विधायक शिवपुर पहुँचने पर ग्रामवासियो ने स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि शिवपुर में टीन शेड व सामुदायिक भवन निर्माण जो चुनाव के समय यहाँ के लोगो की मांग थी,उसको पूरा करने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि राजीनीति मे अक्सर देखा गया है घोषणा धरातल पर आती नही और बस भाषण मे रह जाती है।विधायक बनने के बाद से यह धारणा बदली है।
रुद्रपुर के विभिन्न क्षेत्र के लोगो ने जो कार्य कराने की मांग रखी, उनको यथासम्भव कराने का कार्य विधायक अरोरा द्वारा किया गया। विधानसभा में अनेको ऐसे कार्य है जो जनता की मांग के अनुरूप पूर्ण हो चुके है। शिवपुर में बनकर तैयार हुऐ टीन शेड व भवन निर्माण यहाँ पर होने वाले धार्मिक व अन्य आयोजन पूर्ण हो सकेगे।
इस दौरान जगदीश विश्वास, आयुष चिलाना, विशन सिंह, कौशल विश्वास, सरिता चौधरी, मनमोहन वाधवा, नरेश तपाली, पंकज सरदार, मनोज राय, नरेश राय, कमलेश मिस्त्री, पंकज राय, संजीत मंडल, अशोक ढाली, गोविन्द ढाली, मुकुंद हलदार, मृत्युंजय हालदार, दीपक विश्वास, अपूर्व हलदार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।