Monday 19/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
अपराध

पुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तार

भारी मात्रा में हेरोइन समेत नगदी बरामद, मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर। जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे संघन चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस और एएनटीएफ टीम ने यूपी के दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से भारी मात्रा में हेरोइन समेत नगदी बरामद की। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार की रात एएनटीएफ टीम क्षेत्र में नशे की रोकथाम को चेकिंग रहे। टीम काशीपुर रोड ब्लाक रोड पर पहुंची तो बाईक पर पुलिस को देख घबरा गया और बाईक मोड़ कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर बाईक सवार दो लोगों को दबोच लिया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना नाम राजकुमार पुत्र रामोतार, राहुल शर्मा पुत्र उमेश शर्मा बताया। दोनों यूपी के जनपद संभल के थाना बहजोई के ग्राम किरारी है। दोनों के पास से भारी मात्रा में हेरोइन समेत नगदी बरामद की। सीओ सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों नशे के सौदागरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पूछताछ की जा रही है।

Check Also
Close