पुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तार

भारी मात्रा में हेरोइन समेत नगदी बरामद, मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर। जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे संघन चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस और एएनटीएफ टीम ने यूपी के दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से भारी मात्रा में हेरोइन समेत नगदी बरामद की। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार की रात एएनटीएफ टीम क्षेत्र में नशे की रोकथाम को चेकिंग रहे। टीम काशीपुर रोड ब्लाक रोड पर पहुंची तो बाईक पर पुलिस को देख घबरा गया और बाईक मोड़ कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर बाईक सवार दो लोगों को दबोच लिया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना नाम राजकुमार पुत्र रामोतार, राहुल शर्मा पुत्र उमेश शर्मा बताया। दोनों यूपी के जनपद संभल के थाना बहजोई के ग्राम किरारी है। दोनों के पास से भारी मात्रा में हेरोइन समेत नगदी बरामद की। सीओ सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों नशे के सौदागरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पूछताछ की जा रही है।