पुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजा

एक दर्जन से अधिक वाहनों का चालान, वाहन चालकों को नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर कार्रवाई की चेतावनी
रुद्रपुर। नो पार्किंग और काली फिल्म लगे चार पहिया वाहनों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था में वाधित वाहनों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की। मंगलवार शाम को नैनीताल रोड पर चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी होशियार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने नो पार्किंग समेत काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। पुलिस की कार्रवाई के दौरान वाहन चालक वाहन लेकर भागते नजर आए। पुलिस ने सड़क से सफेद पट्टी पर या बाहर खड़े चार पहिया वाहनों पर चालान चस्पा किए। चौकी प्रभारी ने बताया कि यातायात व्यवस्था में वाधित बने वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है। साथ ही काली फिल्म वाहनों की फिल्म हटवाई और चालान काटे। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक वाहनों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने वाहन चालकों को चेतावनी दी है कि अगर नो पार्किंग में वाहन खड़े मिले तो वाहनों को जब्त कर सीज की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान चौकी प्रभारी के साथ कांस्टेबल दिनेश कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे। उधर पुलिस ने काशीपुर बाईपास रोड समेत अन्य जगहों पर भी नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई की गई।
