पुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप को
पुत्री मिली थी पैथोलॉजी लेब में काम करते, झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ पुलिस की पुलिस एक्ट में कार्रवाई,चेतावनी भी दी
रुद्रपुर। चौकी आदर्श कालोनी क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को पुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ गया। पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ झूठी सूचना देने पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की। साथ ही चेतावनी भी दी है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी पुत्री को एक युवक तमंचे की नोक पर ले गया है। सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सूचना पर चौकी प्रभारी होशियार सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लड़की के पिता से जानकारी लेने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी। चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने जब तलाश शुरू की तो लड़की एक पैथोलॉजी लेब में काम करती मिली। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया वह पैथोलॉजी लेब में काम करती है। उसे कोई नहीं लेकर नहीं गया। उन्होंने बताया कि जिस युवक पर ले जाने का आरोप लगाया है, उससे वह 10 वर्ष से प्यार करती है। चौकी प्रभारी ने बताया कि झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ पुलिस ने एक्ट के तहत कार्रवाई की है। साथ ही उसे चेतावनी भी दी है। भविष्य इस तरह की झूठी सूचना दी तो सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।