अपराध
इंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरार
पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही
रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र इंदिरा कालोनी में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के घर पर फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। फायरिंग करने वाले मौके से फरार हो गए। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम को इंदिरा कालोनी में फायरिंग होने की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी होशियार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल पर मौजूद लोगों से जानकारी ली। साथ ही पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक फायरिंग के दौरान किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।