Friday 23/ 05/ 2025 

आयुष्मान योजना गरीब जरूतमंदों के लिए वरदानः विकास शर्माउत्तरंचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन उत्तराखंड का अधिवेशन आयोजितपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास स्कूटी पर बैठा फैंटा पुलिस की चंगुल में फंसा, वहां खड़े लोगों में मची भगदड़एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली
खेल

खेल की भावना के साथ ही स्वर्गीय सकूल सक्सेना मेमोरियल टी 20 टूर्नामेंट का समापन

आर के 11 के खिलाड़ी हारून ने शानदार नाबाद 94 रन बनाकर “मैन ऑफ द मैच” और “मैन ऑफ द सीरीज” का खिताब जीता

रुद्रपुर। जैन पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में आयोजित स्वर्गीय सकूल सक्सेना मेमोरियल टी 20 ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को हर्ष और जोश के बीच संपन्न हुआ। इस दौरान पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और स्वर्गीय सकूल सक्सेना के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।फाइनल मैच में आर के 11 और सेमफोर्ड काशीपुर के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। सेमफोर्ड काशीपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में 158 रन बनाए। इसके जवाब में आर के 11 ने 17 ओवर में ही 6 विकेट से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की। आर के 11 के खिलाड़ी हारून ने निर्णायक भूमिका निभाई। जिन्होंने शानदार नाबाद 94 रन बनाकर “मैन ऑफ द मैच” और “मैन ऑफ द सीरीज” का खिताब जीता। टूर्नामेंट के विजेता आर के 11 को 71,000 रुपये और उपविजेता सेमफोर्ड काशीपुर को 31,000 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका राजेंद्र सिंह और सत्येंद्र मिश्रा ने निभाई, जबकि स्कोरर राहुल सिंह ने अपनी जिम्मेदारी को कुशलता से निभाया। लायंस क्रिकेट अकादमी के हेड कोच नवीन टम्टा की देखरेख में यह टूर्नामेंट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने युवाओं को खेल से जोड़ने पर जोर देते हुए कहा कि “खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुराइयों से दूर रखकर उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाता है। खेल के माध्यम से हम एक सशक्त और उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।कार्यक्रम में सुधांशु,नीरज, पंकज, सूरज,मनीष कनौजिया, कैलाश पंत,विपुल, शदानिश खान, इमरान, पिंटू, मनीष, धीरज सिंह,अकरम खान, हिमांशु कनौजिया जैसे समर्पित सदस्यों के साथ सैकड़ों दर्शकों की उपस्थिति ने इस आयोजन को यादगार बनाया।

Check Also
Close