आयुष्मान योजना गरीब जरूतमंदों के लिए वरदानः विकास शर्मा

महापौर ने श्री गुरूनानक इंटर कालेज में आयुष्मान कार्ड कैंप का किया शुभारम्भ,कई छात्राओं को कार्ड वितरण किए
रूद्रपुर। महापौर विकास शर्मा ने शहर के श्री गुरूनानक बालिका इंटर कालेज में जिंदगी जिंदाबाद संस्था की ओर से लगाये गये आयुष्मान कार्ड कैंप का शुभारम्भ किया। साथ ही उन्होंने स्कूल का निरीक्षण भी किया। कालेज पहुंचे महापौर विकास शर्मा का श्री गुरूनानक शिक्षा समिति के प्रबंधक गुरमीत सिंह सहित विद्यालय प्रबंधन की पूरी टीम ने स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। महापौर ने विद्यालय में जिंदगी जिंदाबाद संस्था की ओर से लगाये गये आयुष्मान कैंप का शुभारम्भ भी किया और विद्यालय की छात्राओं को आयुष्मान कार्ड वितरित किये। इस दौरान महापौर ने कहा कि जिंदगी जिंदाबाद संस्था लम्बे समय से सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर भागीदारी कर रही है। समाज हित में किये जा रहे सराहनीय कार्यों की बदौलत संस्था अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। कोरोना काल में भी जिंदगी जिंदाबाद की टीम निस्वार्थ भाव से जरूतमंदों की सेवा में जुटी रही। संस्था समय समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यों में सहभागिता करके जनसामान्य को लाभ पहुंचा रही है। अब संस्था ने सभी स्कूलों में जाकर बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया है, जिसकी शुरूआत आज गुरूनानक इंटर कालेज से हुयी है। आयुष्मान योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। यह योजना गरीब जरूतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना का उद्देश्य आम आदमी को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है, जिसका खर्च सरकार उठाती है। खासकर गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को आसानी से उपचार मिल रहा है। उत्तराखंड में अब तक 14 लाख से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं। राज्य सरकार ने 2018 में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तर्ज पर राज्य में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना लागू की थी।
इस मौके पर महापौर ने विद्यालय की कम्प्यूटर लैब, साइंस लैब सहित अन्य विभागों का निरीक्षण भी किया और व्यवस्थाओं की सराहना की। शिविर में कई छात्राओं को आयुष्मान कार्ड वितरित किये।इस अवसर पर जिंदगी जिंदाबाद संस्था के फाउंडर कर्मजीत सिंह चानना, हरजिंदर सिंह लाडी, परविंदर सिंह, श्री गुरूनानक शिक्षा समिति के अध्यक्ष सरदार दिलराज सिंह,गुरुनानक इंटर कॉलेज के अध्यक्ष सरदार सुरमुख सिंह,करनैल सिंह, हरभजन सिंह, प्रधानाचार्या प्रीति अग्रवाल, दलजीत सिंह सिंह आदि भी मौजूद थे।
