होमगार्ड जवान की ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ी, मृत्यु,शोक की लहर

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पंतनगर मौके पर पहुंचे,परिवार के लोग भी पहुंचे, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रुद्रपुर । थाना पंतनगर में तैनात होमगार्ड जवान की गश्त के दौरान तबियत बिगड़ गई। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन राममूर्ति ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक 57 वर्षीय सुरजीत सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी भगवानपुर कोतवाली रुद्रपुर गुरुवार की रात कांस्टेबल केदारी प्रसाद के साथ गस्त ड्यूटी लगी थी। इसी बीच ड्यूटी के उनकी अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया। सूचना पर रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक गणेश दत्त भट्ट उपचार को सरकारी अस्पताल पंतनगर यूनिवर्सिटी लेकर गये। जहां पर सुरजीत सिंह की हालत और खराब होने के कारण चिकित्सकों ने उनको रेफर कर दिया। सूचना पर सुरजीत सिंह के परिजन पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बाद में होमगार्ड जवान को डॉक्टर कॉलोनी में एक अस्पताल लेकर पहुंचे।वहां से सुरजीत सिंह को एंबुलेंस से दूसरे हॉस्पिटल रूद्रपुर लेकर गए। वहां पर भी उनकी हालत नाजुक होने के कारण रेफर किया गया। जिस पर उसके बाद किच्छा रोड अस्पताल लेकर गए। वहां पर सुरजीत सिंह की पत्नी दीप कौर व पुत्र कुलविंदर सिंह मौजूद मिले। उन्होंने बताया कि सुरजीत सिंह की हालत गंभीर होने के कारण उपचार राममूर्ती अस्पताल बरेली रेफर किया गया। जहां होमगार्ड जवान की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृत्यु का कारण जानने को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।