Friday 23/ 05/ 2025 

दबंग की हैवानियत,लीची तोड़ने पर किशोर को बंधक बना बेहरमी से पीटापुलिस ने फायरिंग प्रकरण में नामजद फरार आरोपी को दबोचाघटिया निर्माण पर महापौर एक्शन मे,ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड,भुगतान पर रोकहोमगार्ड जवान की ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ी, मृत्यु,शोक की लहरआयुष्मान योजना गरीब जरूतमंदों के लिए वरदानः विकास शर्माउत्तरंचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन उत्तराखंड का अधिवेशन आयोजितपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास स्कूटी पर बैठा फैंटा पुलिस की चंगुल में फंसा, वहां खड़े लोगों में मची भगदड़एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीत
अपराध

पुलिस ने फायरिंग प्रकरण में नामजद फरार आरोपी को दबोचा

युवक पर किया था रंजिशन फायरिंग, एक आरोपी पहले जेल भेजा जा चुका है

रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र में डेढ़ माह पहले एक युवक पर जान से मारने के इरादे से फायरिंग की थी। पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दूसरा फरार था। पुलिस ने फायरिंग में शामिल फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक 12 अप्रैल की रात आदर्श कालोनी वैष्णो मंदिर के समीप मलिक कालोनी निवासी यश घई पर दो लोगों ने फायरिंग कर दी। इस मामले में पीड़ित ने अमान पुत्र शिफ्ते अली निवासी रुद्रपुर और आकाश उर्फ आगाज पुत्र नन्हे निवासी वार्ड 17 खेड़ा कालोनी को नामजद किया गया। विवेचना चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी होशियार सिंह कर रहे। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि विवेचक ने घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें दोनों को चिन्हित किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस अमान को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। जबकि आकाश फरार चल रहा। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। उन्होंने बताया कि चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने फायरिंग करने में नामजद फरार आकाश उर्फ आगाज को सिटी क्लब के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

Check Also
Close