Friday 23/ 05/ 2025 

आयुष्मान योजना गरीब जरूतमंदों के लिए वरदानः विकास शर्माउत्तरंचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन उत्तराखंड का अधिवेशन आयोजितपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास स्कूटी पर बैठा फैंटा पुलिस की चंगुल में फंसा, वहां खड़े लोगों में मची भगदड़एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली
राज्य

जनपद में पहुंचे पुलिस उपाधीक्षकों की सर्किल क्षेत्र में हुई तैनाती

जनपद में स्थानांतरित होकर आए पुलिस उपाधीक्षकों की सर्किल में तैनाती हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी को सीओ पंतनगर,वैभव सैनी को सीओ बाजपुर और दीपक कुमार को सीओ काशीपुर नियुक्त किया है। इसके अलावा एसएसपी ने वर्तमान में बाजपुर में क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात एआर आर्य को सीओ पुलिस लाइन, आपरेशन और पर्यवेक्षक एसओजी बनाया है। एसएसपी सभी ने सीओ को निर्देश दिए हैं कि नई तैनाती स्थान पर चार्ज लें। बता दें कि शासन ने ऊधमसिह नगर में बाहरी जनपदों से तीन और एक पीएसी से सीओ के तबादले किए। इनमें अभी एक सीओ जनपद में नहीं पहुंचे हैं।

Check Also
Close