घर में घुसकर हमला करना और तमंचे से फायर करने में नामजद आरोपियों में दो गिरफ्तार

फरार हमलावरों की गिरफ्तारी को पुलिस की कार्रवाई जारी
रुद्रपुर। तीन माह पहले एक राय होकर घर में घुसकर परिजनों से मारपीट और तमंचे से फायर करने में नामजद आरोपियों में दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में भूरारानी निवासी रंजीता ने कहा कि 17 अगस्त 2024 की शाम साढ़े पांच बजे गांव के ही निवासी संजीत साहनी अपने भाई संजय साहनी, पिता झनझट,चाचा भगवान दास,जीजा राहुल, फुफेरा भाई मनोज,मन्नू,चंदा,रंजीत साहनी, आशू साहनी धारदार हथियार व तमंचे लेकर जबरन घर में घुस आया। आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने परिवार पर जानलेवा हमला कर देते है। जब बीच बचाव किया,तो हमलावरों ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। हमले में परिवार के लोग घायल हो गए। आरोप था कि हमलावरों ने अश्लील हरकते की। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। 21 नवंबर को मिली सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे संजय साहनी और संजीत साहनी को फौजी मदकोटा रोड भूरारानी को गांधी पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। फरार अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई मोहन चंद्र जोशी समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।