पुलिस को देख शराबियों में मची भगदड़, पुलिस ने घेराबंदी कर 19 दबोचे, पुलिस एक्ट में कार्रवाई

कई मौके पर शराब की बोतलें छोड़ भागे, पुलिस ने बोतलें तोड़ी
रुद्रपुर। गुरुवार रात को गश्त कर रही पुलिस को देख शराबियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर 19 लोगों को हिरासत में ले लिया और चौकी ले जाया गया। पुलिस ने पुलिस एक्ट में कार्रवाई के बाद हिदायत देकर छोड़ा। पुलिस के मुताबिक एसएसपी के निर्देश पर पुलिस का ढाबा और सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने व पिलाने वालों के खिलाफ अभियान चल रहा है। इसी अभियान के तहत आदर्श कालोनी पुलिस चौकी प्रभारी होशियार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार रात पुलिस भूरारानी क्षेत्र में गश्त कर रही। इसी दौरान एक जगह पर पुलिस को देख भगदड़ गई। पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया। चौकी प्रभारी के मुताबिक फ्लाईओवर के पास भी पुलिस ने सार्वजनिक जगह पर शराब पी रहे लोगों को हिरासत में लिया। एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि आदर्श कालोनी पुलिस ने 19 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि पुलिस हिदायत दी कि दोबारा सार्वजनिक स्थान या सड़क पर शराब पीते मिले तो सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। पुलिस को देख कई शराबी बोतलें छोड़ भाग गए। पुलिस ने बोतलों को तोड़ दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस की कार्रवाई के दौरान कई ऐसे युवक हत्थे चढ़ गये,जो कहीं बाहर पढ़ाई करते हैं। पुलिस की वीडियोग्राफी करते समय अपना चेहरा छिपाते नजर आ रहे।