Friday 23/ 05/ 2025 

आयुष्मान योजना गरीब जरूतमंदों के लिए वरदानः विकास शर्माउत्तरंचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन उत्तराखंड का अधिवेशन आयोजितपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास स्कूटी पर बैठा फैंटा पुलिस की चंगुल में फंसा, वहां खड़े लोगों में मची भगदड़एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली
राज्य

वन्देमातरम् ट्रस्ट के सहयोग से कृष्णा इंटर कालेज में यातायात जागरूकता गोष्ठी आयोजित

सीपीयू ने छात्रों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

रुद्रपुर। गुरुवार को वंदेमातरम् समाज सेवी ट्रस्ट ने यातायात पुलिस और सीपीयू के सहयोग से कृष्णा इंटर कालेज में छात्र छात्राओं को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए गोष्ठी आयोजित की। इस दौरान सीपीयू ने छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए छात्रों को नियमों का पालन करने को कहा। साथ ही कहा कि हेलमेट पहन कर ही बाईक चलाएं। यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की प्रक्रिया है। उन्होंने यातायात के नियमों को घर घर पहुंच कर बताएं। ताकि दुर्घटना से बचाव हो सके। इस मौके पर सीपीयू एसआई सतपाल पटवाल,गणेश धपोला के अलावा वन्देमातरम ग्रुप रुद्रपुर के अध्यक्ष संजय कुमार समेत अन्य मौजूद रहे। वंदेमातरम् ग्रुप के अध्यक्ष ने सहयोग के लिए आभार जताया।

Check Also
Close