Friday 23/ 05/ 2025 

आयुष्मान योजना गरीब जरूतमंदों के लिए वरदानः विकास शर्माउत्तरंचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन उत्तराखंड का अधिवेशन आयोजितपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास स्कूटी पर बैठा फैंटा पुलिस की चंगुल में फंसा, वहां खड़े लोगों में मची भगदड़एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली
अपराध

गायब सुमित की का शब बरामद, हिरासत में लिया संदिग्ध की निशानदेही पर शव तक पहुंची पुलिस, हत्या कर नदी किनारे गड्डे में दबा दिया था सुमित को

परिजनों की आशंका हुई सच साबित, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, मोर्चरी पर पीएसी तैनात

रुद्रपुर। चौकी रम्पुरा क्षेत्र से गायब सुमित का शव प्रीत बिहार क्षेत्र से बरामद हो गया है। पुलिस ने उसके शव को कल्याणी नदी के किनारे गहरे गढृढे से बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत कई लोगों को हिरासत में बैठा लिया और पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि रम्पुरा में रहकर टेंपो चलाने वाला बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम मसमासी निवासी सुमित 14 नम्बर की रात को संदिग्धावस्था में गयाब हो गया था। सुमित की पत्नी ने अगले दिन रम्पुरा चौकी पुलिस को उसकी गुमशुदगी की जानकारी दी थी,लेकिन शुरुआत में पुलिस ने सुमित के आचनक गायब होने की घटना को गंभीरता से नहीं लिया। परिजनों बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे। सुमित के परिजनों ने गुरुवार को चौकी के बाहर भी हंगामा किया था। शाम को सुमित के परिजनों के साथ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कोतवाल मनोज रतूड़ी से मुलाकात कर चेतावनी दी थी और 24 घंटे में यदि सुमित का सुराग नहीं लगा तो वह आंदोलन करेगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो पुलिस को सुमित के शव तक पहुंच गई। शुक्रवार को पुलिस ने संदिग्ध की निशानदेही पर सुमित का शव प्रीत बिहार क्षेत्र से बरामद किया। शव नदी किनारे गड्डे में दबा दिया था। सुमित के परिजनों ने जिस संदिग्ध को हिरासत में लिया,उसी पर हत्या की आशंका जताई थी। शव को गड्डे में दबाने से पहले उसके ऊपर नमक डालकर मिट्टी डाल दी गई थी। पुलिस ने गढ्ढा खोदकर शव को बाहर निकाला । पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोर्चरी में मृतक के परिवार के लोगों के अलावा तीमारदारों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर मृतक सुमित के भाई और पिता का कहना कि रम्पुरा चौकी पुलिस ने उनके गायव हुए बेटे की तलाश में बड़ी लापरवाही की है। आरोप है कि पुलिस ने सुमित के लापता होने की घटना को गंभीरता से नहीं लिया।उन्होंने गुरुवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के कोतवाली में हंगामा किया और आंदोलन की बात कही तो पुलिस हरकत में आईं। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि पुलिस सुमित की तलाश में जुटी हुई थी, उसकी सीडीआर, सीसीटीवी फुटेज निकाल रही थी।

शुक्रवार की सुबह सुबह पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे

रुद्रपुर। घटना स्थल पर एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल के अलावा सीओ सिटी निहारिका तोमर, कोतवाल मनोज रतूड़ी,एसएसआई ललित मोहन रावल,एसएसआई नवीन बुधानी, एसआई होशियार सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने मोर्चरी सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी तैनात की गई।

इंसेट

मोर्चरी में एकत्रित भीड़ में मौजूद लोगों ने रम्पुरा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की। आक्रोशित लोगों ने रम्पुरा पुलिस पर आरोप लगाए कि अगर समय से सुमित के लापता होने की घटना को गंभीरता से लेती तो सुमित की जान बचाई जा सकती थी।

Check Also
Close