Friday 23/ 05/ 2025 

आयुष्मान योजना गरीब जरूतमंदों के लिए वरदानः विकास शर्माउत्तरंचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन उत्तराखंड का अधिवेशन आयोजितपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास स्कूटी पर बैठा फैंटा पुलिस की चंगुल में फंसा, वहां खड़े लोगों में मची भगदड़एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली
अपराध

महिला का आरोप रिलेशनशिप न बनाने पर नौकरी से बाहर निकाला,पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज

शारीरिक संबंध बनाने पर रुपए देने का दिया था औफर आरोपी ने

रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने एक पीड़िता की तहरीर पर एक कंपनी के ओनर के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता के मुताबिक शारीरिक संबंध बनाने का विरोध पर नौकरी से बाहर निकालने का भी आरोप है। यूपी निवासी एक महिला ने पुलिस तहरीर दी। तहरीर में महिला ने कहा कि वह HT OVERSEAS के आफिस में जाँब कर रही थी और यहाँ लगे कुछ ही दिन हुए थे
आरोप है कि कंपनी के ओनर सुमित जैन ने 16 नवंबर 24 को उससे छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। कहा कि मेरे साथ रिलेशनशिप में आ जाओ मैं तुम्हें रूपया पैसा सब दे सकता हूँ। पीड़िता ने बताया कि विरोध करने व उसकी बात नहीं मानने पर उसे नौकरी से बाहर कर दिया। पीड़िता ने बताया कि उसके पास WHATSAPP CHAT ) भी है। महिला का आरोप है कि उसका काम के दौरान हाथ भी पकड़ा और शरीर पर हाथ रखा। जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाया। इसका विरोध करने पर उसे काम से निकाल दिया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। विवेचना की जा रही है।

Check Also
Close