Wednesday 21/ 05/ 2025 

पुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
अपराध

पुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार

पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया बदमाश,करीब तीन करोड़ कीमती एक किग्रा स्मैक बरामद,तमंचा, कारतूस भी बरामद

रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा पुलिस ने 25 हजार के ईनामी स्मैक तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से लगभग एक किग्रा स्मैक कीमत 3 करोड़ बरामद की। तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। घटना के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सीएचसी पहुंचे और तस्कर से पूछताछ की। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि
रिफाकत अंसारी पुत्र शेखावत निवासी फतेहगंज पश्चिम बरेली यूपी पुलभट्टा पुलिस का वांछित 25 हजार का ईनामी नशा तस्कर है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। बुधवार दोपहर उसके भारी मात्रा में स्मैक लेकर नैनीताल जाने की सूचना पर पुलभट्टा पुलिस के साथ एसओजी ने घेराबंदी कर दी। पुलभट्टा क्षेत्र ग्राम अंजनिया में गन्ने के खेत के पास अपने आपको घिरा देख कर रिफाकत ने बाईक रोक पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी करवाई में पुलिस की गोली पैर में लगने से रिफाकत घायल हो गया। पुलिस ने घायल रिफाकत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में घायल स्मैक तस्कर रिफाकत के विरुद्ध हत्या,गैंगस्टर,बलवा आदि अभियोग पंजीकृत है। एसएसपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस उसकी नौ करोड़ की संपत्ति भी सीज कर चुकी है। पकड़े गए नशा तस्कर की संपत्ति की जांच के साथ उससे प्राप्त जानकारी के आधार पर उसकी चेन की धरपकड़ कर नशा तस्करी पर लगाम लगाई जाएगी। उसके पास से एक किलो ग्राम स्मैक कीमत तीन करोड़ के साथ ही तमंचा व कारतूस बरामद किया। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही।

इंसेट

एसएसपी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल तस्कर के खिलाफ दर्ज हैं यूपी और उत्तराखंड में अपराधिक 16 मुकदमें। यूपी पुलिस का भी वांछित है। तस्कर स्मैक की सप्लाई करने जा रहा था।

Check Also
Close