Friday 23/ 05/ 2025 

आयुष्मान योजना गरीब जरूतमंदों के लिए वरदानः विकास शर्माउत्तरंचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन उत्तराखंड का अधिवेशन आयोजितपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास स्कूटी पर बैठा फैंटा पुलिस की चंगुल में फंसा, वहां खड़े लोगों में मची भगदड़एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली
अपराध

एसएसपी के सफल निर्देशन में नरेंद्र हत्याकांड का खुलासा

अनसुलझी गुमशुदगी हुई हत्या में तरमीम,सीसीटीवी फुटेज से मिले अहम सुराग हत्यारोपी तक पहुंचना हुआ पुलिस के लिए आसान

रुद्रपुर। लूट के लिए की गई टाटा मोटर्स में कार्यरत सुपरवाइजर के हत्यारोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस को सीसीटीवी फुटेज ने आसान कर दिया और पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर स्कूटी समेत मोबाइल और चाकू बरामद किया । एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि टाटा मोटर्स में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत नरेंद्र सिंह खाती पुत्र प्रयाग सिंह खाती निवासी तिवारी नगर बिंदुखत्ता नैनीताल 28 नवंबर की सुबह वह रोजाना की तरह डयूटी पर तो गया, परंतु वह घर वापस नहीं आया। नरेंद्र के घर पर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हो गई। थाना पंतनगर पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली। एसएसपी के निर्देश पर पंतनगर पुलिस के साथ ही एसओजी की टीम भी खोजबीन में जुट गई थी। सीसीटीवी खंगालने के साथ ही गुमशुदा नरेंद्र खाती की काल डिटेल खंगालने के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर मंगलवार को सौरभ कुमार उर्फ गौरव पुत्र राजा राम निवासी ईश्वरपुर थाना खजुरिया रामपुर यूपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। एसएसपी ने बताया कि पुलिस की कढ़ाई से पूछताछ के बाद उसने बताया कि नरेंद्र खाती को उसने अकेले अपनी स्कूटी नंबर यूके 04 एक्स 3387 के साथ टोल प्लाजा से पहले पुलिया के पास खड़ा देखा तो उसके मन में लालच आ गया। उस पर लगभग 80 हजार रुपये का कर्ज उतारने की योजना बना ली। सौरभ कुमार ने नरेंद्र खाती को अपने विश्वास में लेने के बाद उसे जंगल की तरफ ले गया और वहां मौका पाकर उसने नरेंद्र खाती की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। शव को वही झाड़ियों में छिपाकर वह उसका मोबाइल फोन व स्कूटी लेकर फरार हो गया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने नरेंद्र खाती से हत्या में प्रयोग किया चाकू, लूटा गया मोबाइल, स्कूटी बरामद करने के बाद उसकी निशानदेही पर जंगल से शव भी बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने नरेंद्र की लूट के इरादे से हत्या कर दी। उसका अपराधिक रिकॉर्ड संबंधित थाना क्षेत्र से जुटाया जा रहा है।

अभियुक्त सौरभ कुमार उर्फ गौरव पुत्र राजा राम निवासी ईश्वरपुर थाना खजुरिया जिला रामपुर यूपी।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पंतनगर सुन्दरम शर्मा,एसआई पीआर विश्वकर्मा,एसआई अशोक कुमार,एसआई प्रदीप कुमार,एसआई हेम चन्द्र सिंह,एसआई दिनेश रावत,
एसआई अनिल मेहता, एएसआई सतीश बाबू, एएसआई मोहन सिंह रावत,हेड कांस्टेबल आनन्द राम,पंकज पोखरीयाल,नितिन कुमार, किशोर गिरी,जीवन भट्ट,राजेन्द्र कोरंगा आदि शामिल रहे।

इंसेट

एसएसपी की जनता से अपील अनजान लोगों से रहें दूर,वरना हो सकते हैं घटना के शिकार
मृतक नरेंद्र सिंह खाती ने क्षणिक विश्वास में आकर गंवाई जान,अनजान लोगों से लिफ्ट लेने या देने से भी रहें सावधान।

Check Also
Close