Friday 23/ 05/ 2025 

आयुष्मान योजना गरीब जरूतमंदों के लिए वरदानः विकास शर्माउत्तरंचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन उत्तराखंड का अधिवेशन आयोजितपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास स्कूटी पर बैठा फैंटा पुलिस की चंगुल में फंसा, वहां खड़े लोगों में मची भगदड़एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली
राज्य

नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पर महिलाओं का प्रदर्शन

नशे के कारोबारियों पर 30 नवंबर को किसी काम से थाने जाते समय रास्ते में घेर हमला करने का आरोप, पुलिस पर भी कार्रवाई करने के नाम औपचारिकता करने का आरोप

रूद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की लेकर शिवनगर की बड़ी संख्या महिलाओं ने एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि ट्रांजिट कैंप पुलिस भी नशे का अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। जो भी व्यक्ति उसका विरोध करता है उससे मारपीट कर ऐसा न करने के लिए धमकाया जाता है। पुलिस भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उन्हें सिर्फ समझाती है। शिवनगर निवासी अशोक सागर की ओर से एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि 30 नवम्बर को दोपहर उसे पता चला कि उसके भांजे अरूण कुमार की पत्नी कमलेश व अन्य दो महिलाओं को ट्रांजिट कैंप थाने में ले आये है। वह ट्रांजिट कैंप थाने जा रहा था कि पहले से ही रास्ते में घात लगाकर बैठे नशे के कारोबारी युवकों ने उसको घेर लिया और उस पर ईट पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। उसकी की चीख पुकार सुनकर लोग एकत्र हो गये। बताया कि हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। इससे पूर्व भी कई लोगों पर हमला किया जा चुका है। पर पुलिस शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं करती। प्रदर्शन करने वालों में मोहन कुमार, सरस्वती,पूजा,कमला, विमला देवी,सीमा, राजवती, ज्ञानवती, रामकली,गीता गुप्ता, राहुल, राकेश सागर, रॉबिन, मुनेश, मुकेश, सतीश, राजकुमार, मलखान सिंह आदि मौजूद रहे।

Check Also
Close