पीसीएस अधिकारी के खाते से 1.84 लाख की ओनलाइन धोखाधड़ी
नगर निगम में एमएनए पद पर कार्यरत हैं,पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
रूद्रपुर। अज्ञात व्यक्ति ने नगर निगम रुद्रपुर के नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के खाते से 1-84 लाख रूपये की ओनलाईन धोखाधड़ी कर ली। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने बताया कि 7 फरवरी को अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल फोन का अनाधिकृत एक्सेस लेकर उनके खाते से कुल 29000 रूपये की धोखाधड़ी की गयी है तथा साथ ही उनकेे दूसरे बैंक एकाउंट से 7 फरवरी से 9 फरवरी तक कुल 1,55,000 रूपये की धोखाधड़ी की गयी हैं। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने उनके मोबाईल पर प्रथम द्श्टया किसी मैलवेयर को उनके मोबाइल फोन पर इस्टांल करके उनके बैंक खातों में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को अपने नंबर पर अनाधिकृत स्थानान्तरित करके ऐसा किया गया हैं। नगर आयुक्त ने आशंका जताते हुए कहा है कि उनके अन्य बैंक खातों से भी उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा
भविष्य में धोखाधड़ी की जा सकती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।