यूपी और उत्तराखंड के लूट समेत अनेक अपराधों का मोस्ट वांटेड फुरकान पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से घायल

थाना आईटीआई की चौकी पैगा क्षेत्र में कुख्यात से हुई पुलिस मुठभेड़
बिजनौर ,मुरादाबाद, रामपुर ऊधम सिंह नगर में कुख्यात फुरकान पर डकैती, लूट,चोरी ,हत्या के प्रयास और गैंगस्टर जैसे जघन्य धाराओं में दो दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत
शातिर अपराधी कई मामलों में जेल में रहने के कारण सर्विलेंस और पुलिस की गिरफ्त से बचने के नुस्खों से अपने गैंग को समय-समय पर करता रहता था अपडेट
रुद्रपुर। जनपद पुलिस अपराधियों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। पुलिस मुठभेड़ में कई कुख्यात बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं। काशीपुर सर्किल का थाना आईटीआई क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में एक कुख्यात बदमाश गिरफ्तार हुआ है। बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे काशीपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा समेत कई पुलिस के अधिकारी पहुंचे। एसएसपी ने घटना स्थल एवं सरकारी अस्पताल काशीपुर में पहुंच बदमाश से पूछताछ की। एसएसपी ने पुलिस की पीठ थपथपाई। एसएसपी ने बताया कि जनपद में वाछिंत अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। थाना आईटीआई मे पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 13/25 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त फुरकान पुत्र इदरीश निवासी ग्राम पतियानगला थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद यूपी की सूचना मिली कि अभियुक्त बाईक से गुलडिया की तरफ से काशीपुर रोड की ओर किसी घटना करने की फिराक में आ रहा है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष आईटीआई मय फोर्स व पूर्व से ही क्षेत्र में मौजूद एसओजी को साथ लेकर उसकी धरपकड़ को गुलड़िया रोड पर आने जाने वाले वाहनों की सघन चैकिंग शुरू की। इसी दौरान चैकिंग गुलड़िया की तरफ से एक बिना नंबर बाईक में सवार व्यक्ति आ रहा था। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो बाईक सवार बाईक मोड़कर खेतों की जाने वाले रास्ते की तरफ भागा। पुलिस ने उसका पीछा किया। पुलिस से गिरता देख उक्त बदमाश बाईक छोड़ कर भागा और पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो उक्त व्यक्ति घायल होकर नीचे गिर गया। बदमाश के गोली पैर में लगी। उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस व खोखा कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है। जिस पर पूर्व से ही यूपी व जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर व आईटीआई थाने में लूट,डकैती व चोरी के कई मुकदमे पंजीकृत हैं। बदमाश गैंग बनाकर इन घटनाओं को अंजाम देता है तथा अलग-अलग गैंग का लीडर है। मुठभेड़ में गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार को अस्पताल पहुंचाया गया। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार बदमाश फुरकान पुत्र इदरीश निवासी ग्राम पतियानगला थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद यूपी
इसके कब्जे से एक तमंचा, 315 बोर व एक मिस कारतूस व एक खोखा कारतूस व लूटी गयी धनराशि 17000रूपय।
एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है तथा जेल में रहने के दौरान पुलिस से बचने के कई नुस्खे सीख गया था। उक्त गैंग नदी के किनारे के स्थानों को डकैती और लूट के लिए चुनता था क्योंकि ये नंगे पैर जाते थे ताकि इनके पदचिन्ह और जूतों की आहट न आएं। भेष बदल बदलकर लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था तथा डकैती डालने वाले स्थानों के आस पास छिप पर घटना कारित करने के लिए मौका तलाशते थे। 3 या 4 लोगों के कई गैंग बनाए गए गए हैं। जिसका स्वयं लीड करता था। पुलिस से बचने को कई तरह के हथकंडे अपनाता था।
