एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने थाना पंतनगर क्षेत्र से 20 लाख कीमती स्मैक के साथ यूपी का नशा तस्कर दबोचा

यूपी के जनपद रामपुर से खरीद कर उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में बेचने के लिए आया था तस्कर
रुद्रपुर। एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स कुमाऊं यूनिट ने थाना पंतनगर पुलिस के साथ मिलकर एक अंतर्राज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 20 लाख कीमती स्मैक बरामद की। टीम गत वर्ष 2024 में कुल 62 नशा तस्करो को गिरफ्तार किया है और जिनके कब्जे से 7.225 किलोग्राम स्मैक, 24 किलो 458 ग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त, 77 किलो 350 ग्राम गांजा, 1600 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन, एमडी 7 ग्राम मादक द्रव्यों की बरामदगी की है। यूनिट वर्ष 2024 मे बरामद मादक द्रव्यों की कीमत करीब 23 करोड 25 लाख है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई के लिये एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स कुमाऊं यूनिट को उत्तराखंड के जनपदों में कड़ी निगरानी रखने को निर्देशित किया है। इसी के तहत सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक एंटी नारकोटिक्स कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार देर शाम थाना पंतनगर क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए वन शक्ति मंदिर के पास से एक स्मैक तस्कर को दबोचा। तस्कर बाईक पर था। उन्होंने बताया कि पूछताछ में बाईक सवार तस्कर ने अपना नाम प्रमोद राठौर पुत्र मान सिंह निवासी जनपथ रोड, ट्रांजिट कैंप, मूल निवासी ग्राम सेडा थाना देवरानियाँ जिला बरेली यूपी बताया। उसके कब्जे से कब्जे से 62 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह स्मैक मिलक जिला रामपुर से लाया था और हल्द्वानी, काठगोदाम क्षेत्र के लड़को को बेचता है। हल्द्वानी- काठगोदाम के लड़के उससे यहाँ स्मैक लेने आते रहते है। एसटीएफ एसएसपी ने बताया कि टीम को पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है। उनके खिलाफ जल्दी कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार तस्कर का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
एसएसपी एसटीएफ की जनता से नशे से दूर रहने की अपील
रुद्रपुर। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें।
एसटीएफ एंटी नार्कोटिक्स टीम में एसआई विपिन चंद्र जोशी,एसआई विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण,हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह,वीरेंद्र चौहान,मोहित जोशी,थाना पन्तनगर की पुलिस चौकी प्रभारी सिडकुल प्रदीप कुमार,प्रेम पुरी आदि शामिल रहे।