Tuesday 20/ 05/ 2025 

पुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशत
अपराध

ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से युवक किशोरी को बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया

पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट, पुलिस ने जांच शुरू की

रूद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक युवक किशोरी को बहला फुसलाकर अगवा कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति तथा 4 बच्चों के साथ यहाँ रहकर सिडकुल में मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करती हैं। वह व उसका पति सिडकुल में ड्यूटी करने के लिए रोज सुबह बच्चों को घर पर छोड़ कर जाते हैं। उसकी 15 वर्षीय पुत्री भी घर पर ही रहती है। मोहल्ले के लोगों से पता चला कि पड़ोस में ही रहने वाला गणेश नाम का युवक उसकी पुत्री को बहला फुसला के अपने प्रेम प्रसंग में फंसा रखा है। जिस पर उसने अपनी पुत्री व गणेश से बातचीत की और उसको समझाया। लेकिन गणेश ने अपनी हरकतें बंद नहीं की। महिला का आरोप है कि 2 फरवरी को वह व उसका पति ड्यूटी गये हुए थे। जब शाम को घर पहुंची तो उसकी पुत्री घर पर नहीं थी। उसकी काफी खोजबीन की,लेकिन कोई पता नहीं चल सका। महिला के मुताबिक जब गणेश के घर गयी तो गणेश के परिजनों ने उसको धमकाना शुरू कर दिया और बोले लड़की को ढूढ़ मिले तो ढूंढ लो। महिला का आरोप है कि गणेश तथा उसके परिजन पूर्व में भी लड़की को जबरदस्ती उठा के ले जाने की धमकी दे चुके है। उसने पुत्री के साथ कुछ भी अनहोनी होने की आशंका जताते हुए पुलिस से पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी व किशोरी की बरामदगी नहीं हो सकी है।

Check Also
Close