Tuesday 20/ 05/ 2025 

पुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशत
अपराध

नानकमत्ता क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में नशे का सौदागर गिरफ्तार,जवाबी कार्यवाही में तस्कर के दोनों पैर में लगी गोली

140 ग्राम स्मैक समेत एक तमंचा और 4 कारतूस बरामद

सरकारी अस्पताल पहुंचे एसएसपी ने तस्कर से की पूछताछ

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत लगभग पांच लाख रुपए

रुद्रपुर। जनपद के थाना नानकमत्ता क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में नशे का सौदागर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक के अलावा तमंचा और कारतूस बरामद किया। मुठभेड़ के दौरान तस्कर के दोनों पैर में गोली लगी है। उपचार को अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा पहुंचे। उन्होंने तस्कर से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक पुलिस को ग्राम पसैनी से अक्सर नशा बेचने की सूचनायें मिल रही थी। इस सूचना पर पुलिस टीम गांव पसैनी में गस्त कर रही थी। देर रात करीब 12.30 बजे एक बाईक सवार युवक पुलिस को देखकर जंगल की ओर भागा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस की जवाबी फायर में उसके दोनों पैरों पर गोली लगी। पुलिस उसे उठा कर अस्पताल लेकर पहुंची। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम कुलविंदर सिंह उर्फ किन्दु निवासी पसैनी नानकमत्ता बताया। सूचना पर एसएसपी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने उससे पूछताछ की तो उसने बताया वह ग्राम बिसोटा और आसपास के गांव से ओर बहेड़ी से स्मैक खरीद कर बेचता है। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा,4 कारतूस और 140 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की। बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 5 लाख से अधिक आंकी गई है। पुलिस के मुताबिक कुलविंदर पूर्व में स्मैक तस्करी और वन तस्करी में भी कई बार जेल जा चुका है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही।

Check Also
Close