Wednesday 21/ 05/ 2025 

पुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशत
अपराध

पुलिस ने वर्ष 2022 से फरार वांछित को गिरफ्तार किया

कार्रवाई के बाद भेजा जेल, एक आरोपी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है

रुद्रपुर। जनपद में वारंटी और वांछितों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही कार्रवाई के तहत ट्रांजिट कैंप पुलिस ने चोरी के मामले में फरार वांछित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में वांछित फरार और वारंटियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के तहत थाना ट्रांजिट कैंप की चौकी आवास विकास पुलिस फरार वांछित मनीष उर्फ मनिया पुत्र प्रहलाद मर्तोलिया निवासी बनसेरा भराड़ी थाना कपकोट जिला बागेश्वर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वांछित वर्ष 2022 के चोरी में फरार चल रहा था। मनीष और उसके साथी के खिलाफ 225/2022 धारा 380/457 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आवास विकास निवासी अनिल जोशी पुत्र गिरीश चंद्र जोशी ने 16 जून 2022 को तहरीर दी थी। तहरीर में उन्होंने बताया कि वह मैनेजर सिद्धुबार में कार्यरत हैं। सिद्धुबार में किचन में कुक के काम करने वाले बसन् पाण्डेय निवासी मेलकांडे व उसके सहायक मनीष ने मिलकर चार लाख सत्तरह हजार रूपये नगर काउण्टर का ताला तोड़कर चोरी करने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बसन्त पांडे पुत्र स्व.दयाकृष्ण पांडे निवासी ग्राम मेलकाण्डे लमगड़ा को मोबाइल और नगदी के साथ 25 दिसंबर 23 को गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मनीष तभी से फरार चल रहा। पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही। पुलिस ने फरार वांछित को गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी आवास विकास प्रकाश चन्द्र आर्या,अनिल भारती, महिला कांस्टेबल गंगा विष्ट आदि मौजूद रहे।

Check Also
Close