Tuesday 20/ 05/ 2025 

पुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशत
अपराध

पंतनगर पुलिस के हत्थे चढ़े राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर से मोबाइल लूटने वाले

मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाईक भी बरामद, पुलिस खंगाल रही अपराधिक रिकॉर्ड

रुद्रपुर। थाना पंतनगर क्षेत्र कलेक्ट्रेट परिसर में इवनिंग वॉक पर निकले राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर से हाथापाई कर मोबाइल लूटने वाले लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने लूटा मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाईक भी बरामद कर ली। राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर मेट्रोपोलिस निवासी रजनीश यश्वस्थी पुत्र सविदानंद यश्वस्ती ने पुलिस को तहरीर दी कि वह राज्य कर विभाग में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात है। बीते 13 जनवरी को वह कलेक्ट्रेट परिसर के पास इवनिंग वॉक कर रहे थे। इस दौरान वह आलिव ग्रीन रेस्टोरेंट के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस बीच अचानक एक बाईक पर सवार दो बदमाश आये और उनका मोबाइल पर झपट्टा मारकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पंतनगर थानाध्यक्ष संदरम शर्मा ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने पुलिस टीम का गठन किया । इसके बाद टीम ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे और संदिग्धों से पुछताछ शुरू कर दी। गुरुवार को टीम ने मुखबिर की सूचना पर सिडकुल क्षेत्र में दो आरोपी ट्रांजिट कैंप निवासी यश सिंह पुत्र धीरज सिंह और राजनपाल पुत्र कृष्णपाल को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने झपट्टा गया मोबाईल और घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद की। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। टीम में प्रभारी सिडकुल चौकी प्रदीप कुमार, एएसआई सतीश बाबू, कांस्टेबल पंकज पोखरियाल, नितिन कुमार आदि शामिल रहे।

Check Also
Close