Wednesday 21/ 05/ 2025 

पुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशत
अपराध

बाईक सवारों ने वॉक कर रहे सेल्स टैक्स के डिप्टी कमिश्नर से हाथापाई की,मोबाइल लूटा

घटना डीएम आवास को जाने वाले रोड की बताई जा रही, पुलिस को तहरीर दी,जांच में जुटी पुलिस, घटना 13 जनवरी शाम की

रुद्रपुर। थाना पंतनगर क्षेत्र में राज्य कर विभाग में तैनात डिप्टी कमिश्नर से हाथापाई कर बाईक सवारों ने आईफोन छीनकर फरार हो गए। मोबाइल छीनने के दौरान डिप्टी कमिश्नर से हाथापाई भी की गई।डिप्टी कमिश्नर ने पंतनगर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मेट्रोपोलिस कालोनी निवासी रजनीश यशवस्थी राज्य कर विभाग में डिप्टी कमिश्नर हैं और वर्तमान में नैनीताल जिले में तैनात हैं। 13 जनवरी की शाम वे कलक्ट्रेट परिसर में रोजाना की तरह ईवनिंग वॉक कर रहे थे। कलेक्ट्रेट परिसर डीएम आवास को जाने वाले रोड के मोड़ पर बाईक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और बाईक पर पीछे बैठे बदमाश ने रजनीश से हाथापाई की थी। इसके बाद उसने उनके हाथ से आईफोन छीना और फरार हो गए। उन्होंने काफी दूर तक बाईक सवारों का पीछा भी किया, मगर वे हत्थे नहीं चढ़ सके। रजनीश ने पंतनगर थाने में तहरीर देकर कहा है कि छीने गए मोबाइल पर दो सिम लगे हुए थे। इसमें उनका सभी डिजिटल डेटा, सूचनाएं और शासकीय प्रपत्रों की प्रतियां थी। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल के साथ कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। बाईक सवार एक फुटेज में दिखे हैं और पुलिस उनकी पहचान में जुटी है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पंतनगर एसएचओ सुंदरम शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम के साथ ही एसओजी भी मोबाइल छीनने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है। समाचार लिखे जाने तक बाईक सवार पुलिस की पकड़ से दूर हैं। अभी तक घटना की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं हो सकी है।

Check Also
Close