4 करोड़ की अवैध नशा सामगी का निस्तारण, आईजी कुमाऊं की अध्यक्षता में हुई कार्रवाई

53 किलो एनडीपीएस के माल का निस्तारण किया गया
रुद्रपुर। बुधवार को आईजी कुमाऊं रेंज डॉ. योगेंद्र रावत की अध्यक्षता में लंबाखेड़ा स्थित ग्लोबल एनवायरमेंटल सॉल्यूशन में औषधि व्ययन समिति की उपस्थिति में 53 किलो एनडीपीएस के माल का निस्तारण किया गया। पुलिस ने इस माल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4 करोड़ रुपये की आकी है।आईजी मालखाने पहुंचे। इस दौरान आईजी की अध्यक्षता में औषधि व्ययन समिति कुमाऊं परिक्षेत्र सदस्य एसएसपी मणिकांत मिश्रा और नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा की मौजूदगी में लंबखेड़ा स्थित में 53 किलो एनडीपीएस के माल को जला कर नष्ट कराया गया। आईजी ने बताया कि 12.67 किलो चरस, 8.25 किलो गांजा, 28.15 किलो डोडा, 3.46 किलो स्मैक, 18 ग्राम हैरोइन, 2 ग्राम ब्राउन शुगर और 150 नशीली गोलियां माल का नष्टीकरण किया गया है।
