राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने बाईक सवारों को हेलमेट पहनाएं

अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना
रुद्रपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत देशभर में विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है। इसी अभियान के तहत जनपद के थाना पंतनगर की चौकी सिडकुल क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने लोगों को हेलमेट वितरण किए गए। इस दौरान आईपीएस अधिकारी सीओ सिटी निहारिका तोमर ने लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों और उनके महत्व की जानकारी दी। उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहन कर बाईक चलाने का आहवान किया। इसके साथ ही चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट और गति सीमा के महत्व को रेखांकित किया ।सीओ सिटी निहारिका तोमर ने कहा कि यह अभियान समाज में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा उद्देश्य केवल कानून लागू करना नहीं, बल्कि लोगों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाना है। पुलिस ने जन जागरूकता रैली, वर्कशॉप और सड़क सुरक्षा ड्राइव का भी आयोजन किया।इस दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिताओं नुक्कड़ नाटकों और जागरूकता रैलियों के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया। सिडकुल पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में हर साल हजारों सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें बड़ी संख्या में जान-माल का नुकसान होता है। ऐसे में इस तरह के जागरूकता अभियान सड़क सुरक्षा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस मौके पर सिडकुल क्षेत्र की एक कंपनी के मैनेजर बिहारी लाल आदि मौजूद रहे।