Wednesday 21/ 05/ 2025 

पुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशत
राज्य

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने बाईक सवारों को हेलमेट पहनाएं

अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना

रुद्रपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत देशभर में विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है। इसी अभियान के तहत जनपद के थाना पंतनगर की चौकी सिडकुल क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने लोगों को हेलमेट वितरण किए गए। इस दौरान आईपीएस अधिकारी सीओ सिटी निहारिका तोमर ने लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों और उनके महत्व की जानकारी दी। उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहन कर बाईक चलाने का आहवान किया। इसके साथ ही चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट और गति सीमा के महत्व को रेखांकित किया ।सीओ सिटी निहारिका तोमर ने कहा कि यह अभियान समाज में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा उद्देश्य केवल कानून लागू करना नहीं, बल्कि लोगों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाना है। पुलिस ने जन जागरूकता रैली, वर्कशॉप और सड़क सुरक्षा ड्राइव का भी आयोजन किया।इस दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिताओं नुक्कड़ नाटकों और जागरूकता रैलियों के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया। सिडकुल पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में हर साल हजारों सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें बड़ी संख्या में जान-माल का नुकसान होता है। ऐसे में इस तरह के जागरूकता अभियान सड़क सुरक्षा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस मौके पर सिडकुल क्षेत्र की एक कंपनी के मैनेजर बिहारी लाल आदि मौजूद रहे।

Check Also
Close