किच्छा विधायक बेहड़ ने समर्थकों के साथ ट्रांजिट कैंप थाने का घेराव किया

सिडकुल कर्मी हत्याकांड के खुलासा की मांग, पुलिस को तीन दिन का अल्टिमेटम
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में सिडकुल की कंपनी में काम करने वाले कर्मी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। वह सड़क किनारे लहूलुहान हालत में पड़ा था। राहगीरों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक के शरीर पर चाकू के हमलें के निशान मिले। युवक की हत्या का खुलासा की मांग को लेकर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ थाने पहुंचे। पुलिस ने हत्या का शीघ्र खुलासा का आश्वासन दिया। सोमवार रात सिडकुल कर्मी की हत्या का खुलासा की मांग को लेकर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ और परिजनों ने थाना ट्रांजिट कैंप का घेराव किया। इस दौरान सीओ निहारिका तोमर ने मौके पर पहुंच कर उनको जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने तीन दिन तक खुलास करने का अल्टीमेटम दिया है। मामले में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने चार पुलिस टीम का गठन किया है। उन्होंने बताया कि बफरी बुजुर्ग बरेली यूपी निवासी 20 वर्षीय अंकित पूरी पुत्र नरेश पूरी सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। वहीं फुलसुंगा वार्ड नंबर एक पर किराये के मकान में रहता था। बीते सोमवार शाम सिडकुल रोड पर उसका शव मिला। आरोप है कि अंकित की बाईक पर बैठे उनके दोस्तों में चाकू घोकर हत्या की है। इसके बाद अंकित के फोन का लॉक खोलकर ही खुद ही सूचना देकर फरार हो गए है। पुलिस ने परिजनों को जल्द आरोपियों की गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। वहीं किच्छा विधायक बेहड़ ने कहा कि तीन दिन में अंदर मामले का खुलासा नहीं हुआ तो वह पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है।