समाज में जहर घोलने वाले के लिए जगह सलाखों के पीछे , एसएसपी

एसएसपी के निर्देश पर जनपद में चलाया जा रहा अवैध शराब के खिलाफ व्यापक स्तर अभियान,सुल्तानपुर पट्टी पुलिस ने कई जगहों पर तोड़ी शराब की भट्टियां, एक गिरफ्तार
रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत चौकी सुल्तानपुर पट्टी प्रभारी संदीप शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग कर कई जगहों पर चलती मिली भट्टियां तहस नहस कर लाहन को नष्ट किया और एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक एसएसपी ने जनपद के सभी प्रभारीयों को नशे पर सख्त कार्रवाई किए जाने को निर्देशित किया। अवैध कच्ची शराब का निर्माण या बिक्री का। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र महुवाडाली के जगंल में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक को अवैध शराब की भट्टी की खाई-बाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। 5000 लीटर लहन नष्ट करते हुए 135 लीटर कच्ची शराबखाम बरामद की। उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम- कुलदीप सिह पुत्र बख्खीश सिह निवासी मुहवाडाली,बाजपुर।
बरामदगी का विवरण-
1-एक रबड की टयूब के अन्दर 60 लीटर कच्ची शराबखाम
2-एक रबड की ट्यूब के अन्दर 60 लीटर कच्ची शराबखाम
3-एक प्लास्टिक के डिब्बे के अंदर 15 लीटर कच्ची शराबखाम
4- शराब कसीदगी के उपकरण
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी सुल्तानपुर पट्टी संदीप शर्मा,एसआई धीरेन्द्र परिहार,सीपी सचिन कुमार,रणवीर सिह, नीरज कुमार,जनरैल सिह,अर्जुन नगन्याल आदि शामिल रहे।
