एएनटीएफ यूनिट और पुलिस की कार्रवाई के दौरान स्मैक की तस्करी में 3 तस्कर गिरफ्तार,भारी मात्रा में स्मैक बरामद

गिरफ्तार तस्करों में एक यूपी का निवासी और एक टुकटुक चालक भी शामिल,मुकदमा दर्ज के बाद पुलिस जेल भेजने की कर रही कार्रवाई
रुद्रपुर। एएनटीएफ यूनिट और पुलिस ने अलग अलग जगहों से चैकिंग के दौरान स्मैक की तस्करी करते तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रविवार देर रात एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स में तैनात एसआइ कौशल भाकुनी पुलिस कर्मियों के साथ ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान टीम ठाकुर नगर से होते हुए बैगन फील्ड के पास पहुंची तो एक गली में बाईक सवार युवक दिखाई दिया। जो पुलिस कर्मियों को देखकर वापस मुड़ने लगा। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा कर दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम वार्ड आठ ठाकुरनगर निवासी विजय दास पुत्र नंद गोपाल दास बताया। तलाशी में उसके पास से 70.67 ग्राम स्मैक, 8100 रुपये की नकदी, एक मोबाइल, आधार कार्ड बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि स्मैक बहेड़ी निवासी चाचा नाम का एक व्यक्ति उसे यही आकर दे गया है। बताया कि बरामद रुपये उसने स्मैक बेचकर कमाए है।
इसके अलावा एसआइ देवेंद्र सिंह मेहता, एसआइ दीपक बहुगुणा काशीपुर रोड़ सामिया लेक सिटी के पीछे बिंदुखेडा को जाने वाले रास्ते पर गश्त पर थे। एक युवक बिंदुखेड़ा से आता हुआ दिखाई दिया। जो पुलिस कर्मियों को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया। पुलिस की तलाशी में उसके पास से 5.70 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम ग्राम मोहम्मदपुर मई थाना डिसोली बदायूं और हाल रम्पुरा वार्ड नंबर 24 निवासी हरिओम पुत्र छोटे लाल बताया। वह कई सालों से स्मैक पीता है। बिना स्मैक के वह रह नहीं सकता है। बरामद स्मैक वह बेचने के लिए लाया था। इसके अलावा एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि एसआइ प्रियांशु जोशी पुलिस कर्मियाें के साथ प्रीत विहार नंबर दो में गश्त पर थे।प्रीत विहार स्थित एक मैदान के पास युवक पुलिस को देखकर सकपका गया और खंडहर में छिपने का प्रयास करने लगा। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियाें ने उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 260 रुपये, एक मोबाइल और 4.16 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम ग्राम जगदीशपुर कालीनगर दिनेशपुर निवासी रामप्रसाद मिस्त्री पुत्र गोरंग मिस्त्री बताया। बताया कि वह टुकटुक चलाता है। पुलिस तीनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। तीनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
