जनपद में पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन नशे के सौदागरों को दबोचा
तीनों के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक और चरस बरामद, मुकदमा दर्ज , एक स्मैक पहले भी जा चुका है जेल
रूद्रपुर। जनपद में पुलिस का नशे के खिलाफ बड़े स्तन पर अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान तीन थाना पुलिस ने चार नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्मैक बरामद की। पुलिस तीनों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। पुलिस के मुताबिक कोतवाली काशीपुर पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग के दौरान दो नशा तस्करों को अवैध स्मैक ले जाते हुए गिरफ्रतार किया। गिरफ्तार तस्कर चौकी प्रतापपुर क्षेत्र मोबिन पुत्र आशिक निवासी मौहल्ला किला मोहल्ला काशीपुर के पास से 3-86 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। जब कि थाना पंतनगर पुलिस ने भी चैकिंग के दौरान रणजीत सिंह रौतेला पुत्र स्व- हरमल सिंह रौतेला निवासी शांतिपुरी नंबर 2 को आनंदपुर मोड रोड किनारे 105-4 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्रतार किया। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके अलावा कोतवाली रुद्रपुर की चौकी रम्पुरा पुलिस ने चैकिंग के दौरान स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से करीब 10 ग्राम स्मैक भी बरामद की।चौकी प्रभारी रम्पुरा गणेश दत्त भट्ट के नेतृत्व में कांस्टेबल महेन्द्र कुमार, ध्यान सिंह क्षेत्र में चैकिंग के लिए निकले। पुलिस वन स्टॉप सेंटर के पास ब्लाक रोड पर पहुंच आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। इसी बीच एक व्यक्ति ब्लाक की तरफ से पैदल- पैदल आता हुआ दिखाई दिया और पुलिस को देख कर वह सड़क किनारे झाड़ियों में छिप गया। पुलिस को उस पर शक हुआ तो पुलिस उसके नजदीक पहुंची। पुलिस ने उसे दबोच लिया। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि तलाशी लेने पर उसके पास प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी मिली। पहले तो उसने पन्नी को फेंकने का प्रयास किया। पुलिस ने पन्नी खोल कर देखा तो उसमें स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक करीब 10 ग्राम थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम लक्ष्मण कोली पुत्र स्व बनवारी लाल, वार्ड 23, रम्पुरा, थाना रुद्रपुर बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति पहले भी जेल जा चुका है। स्मैक कहां से लेकर आया। पुलिस उसकी जांच कर रही है।