Wednesday 21/ 05/ 2025 

पुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशत
अपराध

गदरपुर पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला दबोचा

सहकारी समिति मे नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 10 हजार रूपये की धोखाधडी करने का मामला

रुद्रपुर। गदरपुर पुलिस ने सहकारी समिति में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। पुलिस के मुताबिक राजू पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी वार्ड 1 गदरपुर ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि 10 अक्टूबर 24 को ब्रजेश पासी ने उसे सहकारी समिति दिनेशपुर मे सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख 10 हजार रूपये लेकर फर्जी नियुक्त प्रमाण पत्र देकर धाखाधडी की। तहरीर में गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की गई। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि धार ब्रजेश पासी पुत्र शिवनाथ प्रसाद निवासी अमरपुरी थाना गदरपुर को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है ।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसवीर सिह चौहान गदरपुर,एसआई बसन्त प्रसाद,ललिता प्रसाद,
होमगार्ड कर्मी दीपक शर्मा आदि शामिल रहे।

Check Also
Close