Wednesday 21/ 05/ 2025 

पुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशत
अपराध

पुलिस ने बाईक सवार से 12 बोर की पौनियां और कारतूस समेत दबोचा

गिरफ्तार युवक पर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोप,मोदी मैदान के पास अंधेरे में खड़ा था बाईक पर आरोपी

रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 12 बोर की पौनियां और कारतूस बरामद किए। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। पुलिस नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर शान्तिव्यवस्था रोकथाम, संदिग्धों की चैकिंग करने को क्षेत्र में निकली। पुलिस किच्छा बाईपास रोड मोदी मैदान के पास पहुंची तो वहां पर एक बाईक सवार अन्धेरे में खड़ा था। पुलिस को देख वह घबरा गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम ब्रिजेश उर्फ मदारी पुत्र स्व. धन कुमार निवासी-चामुण्डा मन्दिर के पास शिवनगर ट्रांजिट कैंप बताया। पुलिस के मुताबिक उसके पास पहने जैकैट के अन्दर से एक पौनिया बंदूक 12 बोर और जेब से दो जिन्दा कारतूस बरामद किये। वह वाहन के कोई कागजात नही दिखा पाए जाने पर वाहन को सीज कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उस दो दिन पहले फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोप है।
पुलिस टीम में एसआई विजय कुमार,धर्मेन्द्र कुमार,राजेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।

Check Also
Close