Wednesday 21/ 05/ 2025 

पुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशत
राज्य

एसएसपी ने मासिक अपराधों की समीक्षा बैठक में अधीनस्थों को दिए कड़े निर्देश

साईबर अपराधों पर जन जागरूकता अभियान चलाने को निर्देशित किया,उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस लाईन में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने साइबर अपराधों के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान चलाए जाने तथा साइबर पीड़ितों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि महिला सम्बन्धी समस्याओं पर विशेष ध्यान देते हुए तत्काल कार्रवाई की जाए। एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के लिए संवेदनशील स्थानों पर लगातार चैकिंग करने को कहा। एसएसपी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि रात गश्त को ठीक से ब्रीफ कर रात्रि में अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए। पुलिस ड्यूटियों को सीसीटीवी से चेक कर मॉनिटर किया जाएगा। एसएसपी ने कहा कि पुलिस थानों में सीज वाहनों का निस्तारण समय से किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने जनपद में बढ़ते वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जाये।
एसएसपी ने अधीनस्थों को निर्देश दिए उच्च न्यायालय के आदेशों तथा निर्देशों का पालन किया जाए। एसएसपी ने अपराध समीक्षा बैठक से पहले सम्मेलन मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों की निजी व पारिवारिक समस्याओं को सुना। एसएसपी ने साईबर अपराधों के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाये जाने को निर्देशित किया। एसएसपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 पुलिस अधिकारी, कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, एसपी काशीपुर अभय सिंह, एएसपी बीएस चौहान,सीओ संचार आरडी मठपाल,सीओ लाईन अन्न राम आर्या,आरआई निरीक्षक मनीष शर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also
Close