Wednesday 21/ 05/ 2025 

सीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली
अपराध

नशे का सौदागर पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली,स्मैक समेत तमंचा बरामद

एसएसपी मणिकांत मिश्रा पहुँचे मौके पर, पूछताछ की,आरोपी पर पूर्व में भी दर्ज हैं कई मुकदमें

रुद्रपुर। काशीपुर क्षेत्र में एसओजी काशीपुर एवं कोतवाली काशीपुर की संयुक्त चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाईक सवार को रोकने पर बाईक सवार ने पुलिस पर तमंचे से फायर किया। पुलिस ने आत्मरक्षा में बाईक चालक को मुठभेड़ में दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान बाईक सवार दाहिने पैर पर गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम मुनाजिर पुत्र नसरत निवासी बाबर खेड़ा थाना कुंडा बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध स्मैक, तमंचा मय कारतूस बरामद किया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी काशीपुर अभय सिंह मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने बताया कि
पूछताछ से पता चला कि इस पर पूर्व में भी कई मुकदमे हैं। इसके अलावा आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि टीम क्षेत्र में चैकिंग कर रही थी। तभी संदिग्ध बाईक सवार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तभी बाईक ने पुलिस पर फायर कर दिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। स्मैक कहां और कहां लेकर जा रहा। पुलिस इसकी जांच कर रही।

Check Also
Close