Wednesday 21/ 05/ 2025 

इंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियान
अपराध

एएनटीएफ ने चैकिंग के दौरान स्कूटी सवार से 2 किलो 35 ग्राम चरस बरामद की

पूछताछ में तस्कर ने बिंदुखत्ता से एक व्यक्ति से खरीद कर लाने की बात कबूल की

रूद्रपुर। एएनटीएफ यूनिट ने थाना ट्रांजिट कैंप में चैकिंग के दौरान बिना नंबर की स्कूटी सवार से तस्कर से चरस बरामद की। तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। एएनटीएफ यूनिट प्रभारी राजेश पांडेय के नेतृत्व में टीम में शामिल एसआई कौशल भाकुनी टीम में शामिल हैड कांस्टेबल भुवन पाण्डे,कांस्टेबल विनोद खत्री,दिनेश चंद्र एएनटीएफ कार्यलय से गश्त के लिए निकले। टीम गश्त करते हुए ट्राजिंट कैंप क्षेत्र में आनन्दपुर गंगापुर तिराहे पर पहुंची । यहां पर वाहनो की चैकिंग शुरू की। इसी दौरान बिना नंबर की एक स्कूटी आनन्दपुर की तरफ से ट्राजिंट कैम्प की तरफ आते दिखाई दी। जिसका चालक पुलिस टीम को देखकर स्कूटी वापस मोड़कर भागने लगा। तभी उसकी स्कूटी रपट गयी । पुलिस ने पीछा कर उसे पकड लिया। पुलिस पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राहुल दास पुत्र गंगादास निवासी गोल गेट पंतनगर बताया। तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्कीे से बैग बरामद हुआ। बैग में पन्नी रखी थी, जिसमें चरस बरामद हुई। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह चरस वह जवाहर नगर बिन्दुखत्ता निवासी व्यक्ति से लाया है। बरामद चरस का वजन कुल 2 किलो 35 ग्राम होना पाया गया। चरस की कीमत लाखों रूपये बताई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि तस्कर फुटकर में चरस बेचने की बताई। तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही , जिससे तस्कर चरस खरीद कर लाया है।

Check Also
Close