Wednesday 21/ 05/ 2025 

सीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली
अपराध

पूर्व विधायक ठुकराल पहुंचे कोतवाली, कोतवाल को सौंपी तहरीर

ठुकराल ने तहरीर में एक कार्यकर्ता पर अपने साथी से मिल षड्यंत्र के तहत औडियो बना कर वायरल करने का आरोप लगाया

रुद्रपुर। दो दिन से वायरल हो रही औडियो की जांच की मांग को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कोतवाल मनोज रतूड़ी से मुलाकात कर उन्हें तहरीर सौंपी। पूर्व विधायक ठुकराल ने तहरीर में कहा कि कूटरचित औडियो वायरल हो रही है। जिसमें पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा के सन्दर्भ में मेरी छवि खराब करने का षडयन्त रचा गया है। उन्होंने कहा कि मेरे राजनैतिक प्रतिद्वन्दियों ने साजिश की गई है। मेरे विधायक के कार्यकाल में लगभग चार वर्ष पूर्व मेरे आदर्श कॉलोनी स्थित कार्यालय में जनता दरबार में इन्दिरा कालोनी निवासी एक युवक ने अपने साथी के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मेरो आवाज व वार्तालाप को अपने मोबाइलों में बिना अनुमति के रिकार्ड / टेप किया गया था व मेरी अवाज को ए आई आर्टिफिशियल इन्टेलीजेंसी) तकनीक व अन्य एडिटिंग माध्यमों से तोड़ मरोड़ कर एक नेता के कार्यालय में उसके कम्प्यूटर व लैपटाप में कूट रचित कर इस नेता को बया गया था। बताया कि इसी आधार पर पूर्व में भी मेरे फर्जी कथित आडियों बनाकर मेरा विधायक का टिकट भी कटवाया गया था।।उन्होंने यह भी कहा कि मेरी राजनैतिक छवि धूमिल करने के षड‌यन्तकारियों के सहयोगी एक हत्या के आरोपी सजायाफ्ता, जेल से पैरोल / जमानत पर छूटकर आये अपराधी ने अपनी टीम के सदस्यों ने कथित आडियों को समाज में अनेक ग्रुपो में वायरल कर दिया। उन्होंने कोतवाल से उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। कोतवाल ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Check Also
Close