Wednesday 21/ 05/ 2025 

सीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली
राज्य

बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए सीपीयू, ट्रेफिक पुलिस सक्रिय

यातायात पुलिस कार्यालय में गोष्ठी आयोजित कर वाहन स्वामी व चालकों को रिफलेक्टर लगाने को जागरूक किया

रूद्रपुर। बढ़ते सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए यातायात पुलिस कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में वाहन चालकों एवं वाहन स्वामियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान वाहनों में रिफ्रलेक्टर भी लगाये गये। गोष्ठी में पहुंचे लोगों से रिफलेक्टर लगाने को कहा। गोष्ठी में सीपीयू इंचार्ज राकेश बिष्ट ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए नियमों का पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय असावधानी खुद के साथ साथ दूसरों की जान पर भी भारी पड़ सकती है।अधिकांश हादसे लापरवाही के कारण होते हैं। सड़क पर यातायात नियमों का पालन करने से ही हादसों को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि तेज रफ्रतार में वाहन ना चलायें। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें और शराब पीकर वाहन ना चलायें। उन्होनें कहा कि कोहरे में दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है लिहाजा कोहरे में वाहन सावधानी पूर्वक चलायें और गति पर नियंत्रण रखें। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान प्रभारी यातायात निरीक्षक धनपाल तनवार ने भी चालकों को रिफलेक्टर लगाने को प्रेरित किया। इस दौरान वाहन चालकों को रिफ्रलेक्टर टेप भी वितरित किये गये। गोष्ठी में रवि कुमार, हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, योगेश चन्द्र जोशी,हेड कांस्टेबल इंदर भंडारी,महिला हेड कांस्टेबल कांता अग्रवाल, जितेंद्र तिवारी,नंदन गोस्वामी,कमल कुमार आदि मौजूद थे।

Check Also
Close