Wednesday 21/ 05/ 2025 

इंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियान
राज्य

सीओ किच्छा बीएस चौहान एडिशन एसपी पद पर प्रोन्नत

एसएसपी ने उनके कंधे पर लगाया अशोक का चिन्ह, उज्जवल भविष्य की कामना की

रुद्रपुर। सीओ किच्छा सितारगंज बहादुर सिंह चौहान का अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रमोशन हो गया। उनके पदोन्न्ति का आदेश मिलने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने रुद्रपुर स्थित पुलिस आफिस में उनके कंधे पर अशोक का चिन्ह लगाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बहादुर सिंह चौहान 1989 में सब इंस्पेक्टर के पद पर उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। वह तराई में आंतकवाद के दौरान उन्होंने निडरता के साथ अपनी सेवाएं दे आतंकवाद से लड़ने का काम किया। उत्तर प्रदेश मेें रहते हुए 2003 में वह इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नत होने के बाद बिजनौर,मुरादाबाद, मेरठ, आगरा,अयोध्या जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में कमान संभाल अपनी अलग छवि बनाई। उत्तर प्रदेश से अलग राज्य बनने के बाद उन्होंने उत्तराखंड का विकल्प भर दिया। जिसके बाद वह उत्तराखंड में आने पर वर्ष 2014 में सीओ के पद पर प्रोन्नत हुए। उन्होंने सीओ अल्मोड़ा, हरिद्वार, देहरादून, रुद्रप्रयाग, सीआइडी में अपनी सेवाएं दी। वह पिछले नौ माह से पुलिस क्षेत्राधिकारी किच्छा सितारगंज के रूप में अपनी सेवांए दे रहे है।एसएसपी ने पदोन्नति आदेश मिलने के पुलिस कार्यालय में सीओ के कंधे पर अशोक का चिन्ह लगा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर आईपीएस अधिकारी एएसपी निहारिका तोमर,नई आईपीएस अधिकारी निशा यादव,सीओ पंतनगर भूपेंद्र सिंह धौनी,सीओ संचार आरडी मठपाल,आरआई मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे।

Check Also
Close