Thursday 22/ 05/ 2025 

एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप
अपराध

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को होटल में चैकिंग के दौरान मिली अनियमितताएं

कई होटल के खिलाफ चालान की कार्रवाई

रुद्रपुर। एसएसपी के निर्देश पर जनपद में होटल में कार्यरत कर्मियों के सत्यापन को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने अभियान चलाया। इसी अभियान के तहत टीम ने जसपुर क्षेत्र में होटलो की चैकिंग व सत्यापन की कार्रवाई की। टीम प्रभारी ने दो होटलो में चैकिंग के दौरान अनियमितताएं मिली। टीम ने अनियमितताएं पाए जाने पर एक का 5000 का नगद चालान की कार्रवाई की। जबकि एक होटल का पुलिस एक्ट के अंतर्गत 10000 रूपये का न्यायालय का चालान किया। यूनिट प्रभारी जीतो कंबोज ने बताया कि इसके अतिरिक्त अनैतिक व्यापार के संबंध में प्रार्थना पत्र की जांच की गयी। यह कार्रवाई एसएसपी के निर्देश की जा रही है। कार्रवाई के दौरान प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के अलावा हेड कांस्टेबल सुभाषचंद्र,महिला कांस्टेबल 87 ममता मेहरा आदि शामिल रहे।

Check Also
Close