Thursday 22/ 05/ 2025 

एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप
अपराध

गदरपुर पुलिस का जुआरियों के ठिकाने पर दबिश,5 बड़े कारोबारी जुआ खेलते गिरफ्तार

1लाख 82 हजार 380 रुपए समेत अन्य सामान बरामद

रुद्रपुर। थाना गदरपुर पुलिस ने बडी कार्रवाई करते जुआ खेल रहे 5 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 1,82,380/ रुपए, मोबाइल फोन बरामद कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जनपद में एसएसपी के निर्देश पर पादक पदार्थ,संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई को अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मुखबिर की गोपनीय सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस कुलंवत नगर गाँव में उदय सीट्रस प्लाट के पास जीत हार की बाजी लगा रहे पाँच जुआरियों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष के मुताबिक उनके पास से जुआ फड से कुल 182380/ रुपए, 52 पत्ते,6 मोबाईल फोन बरामद किये गये। पुलिस ने मौके से सभी को हिरासत में लिया और थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार जुआरियों का विवऱण

  1. अजय पुत्र मेहन्द्र पाल निवासी सुनार गली गदपुर।
  2. गौरव कुमार पुत्र वेद राज निवासी वार्ड नंबर 10 अनाज मण्डी थाना गदपुर।
  3. आशीष पुत्र वेद राज निवासी वार्ड नंबर 10 अनाज मंडी गदरपुर।
  4. विक्रम पुत्र मदन लाल निवासी वार्ड एक ज्ञान विहार थाना गदरपुर।
  5. विपिन कुमार पुत्र हंसराज निवासी ग्राम आदर्श नगर थाना गदरपुर।

बरामदगी का विवरण –

  1. जुए के फड से कुल 182380/- रूपये,6 मोबाइल फोन, 52 पत्ते ताश बरामद।

पुलिस टीम थानाध्यक्ष जसवीर सिह चौहान,एसआई मुकेश मिश्रा,मोहन बोरा,ललिता प्रसाद समेत होमगार्ड कर्मी दीपक शर्मा आदि शामिल रहे।

Check Also
Close