Thursday 22/ 05/ 2025 

एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप
अपराध

नानकमत्ता बहुचर्चित बाबा तरसेम हत्याकांड, वांछित अभियुक्त अनूप सिंह के घर पर पुलिस की दबिश

एसएसपी के निर्देश पर पुलिस का वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को अभियान तेज

रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर नानकमत्ता का बहुचर्चित बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के मामले में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नानकमत्ता पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 83/24 धारा 302/201/120(B)/34 से संबंधित अभियुक्त अनूप सिह जिसके विरुद्ध न्यायालय से कुर्की की आदेशिका जारी की गई थी। इसी के चलते बुधवार को अभियुक्त अनूप सिंह के पते कोतवाली बिलासपुर रामपुर क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी खटीमा व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के नेतृत्व में थाना नानकमत्ता पुलिस टीम के साथ दबिश दी। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त के ना मिलने पर उसके पते पर कुर्की की प्रक्रिया अपनाईं गई। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त अनूप सिंह पूर्व में ही अपनी अधिकांश चल संपत्ति मौके से हटा चुका है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव थाना नानकमत्ता,थानाध्यक्ष अनिल जोशी थाना झनकैया,एसआई मनोज जोशी,जितेंद्र नेगी,धनराज,सुंदर बजेठा,महिला कांस्टेबल बबीता रानी आदि शामिल रहे। बता दें कि बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में शामिल एक शूटर का एनकाउंटर हो चुका है।

Check Also
Close