Thursday 22/ 05/ 2025 

एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप
अपराध

सिडकुल के कारोबारी की गाड़ी का शीशा तोड़ 8 लाख की नगदी पार

मौके पर पहुंची पुलिस जुटी सीसीटीवी कैमरे खंगालने में

रुद्रपुर। सिडकुल के कारोबारी की नैनीताल हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी स्कार्पियो का शीशा तोड़ उसमें रखी 8 लाख की नगदी पार होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने पीड़ित से जानकारी लेने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक राज्य की सीमा लगी बत्रा कालोनी निवासी विपिन त्यागी ने आईसीआईसीआई बैंक से आठ लाख रुपए निकाले और वह गाड़ी को नैनीताल हाईवे सड़क किनारे खड़ी कर किसी काम से विशाल मेगा मार्ट चले गए। बताया जा रहा है कि थोड़ी देर में वापस लौटे तो गाड़ी का शीशा टूटा था और उसमें रखी नगदी गायब थी। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी होशियार सिंह मय पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे। उन्होंने पीड़ित से घटना की जानकारी लेने के बाद आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि विपिन त्यागी सिडकुल में कारोबार करते हैं और उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक से 8 लाख रुपए निकाले। वहां वह किसी से विशाल मेगा मार्ट गये। गाड़ी सड़क किनारे खड़ी की थी। बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख रही है। गाड़ी का शीशा चालक की साइड वाला टूटा था। शीशा का कुछ हिस्सा नीचे और गाड़ी के अंदर पड़ा था।

Check Also
Close