Thursday 22/ 05/ 2025 

एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचापुत्री को तमंचे की नोक पर ले जाने की झूठी सूचना देना महंगा पड़ा बाप कोपुलिस ने नो पार्किंग और काली फिल्म लगी वाहनों पर कसा शिकंजानिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप
अपराध

रम्पुरा में घर के बाहर खड़ी बाईक चोरी, मामला सीसीटीवी में कैद

चोरों ने खेड़ा स्थित एक जिम के बाहर खड़ी बाईक पर भी हाथ साफ किया

रुद्रपुर। चौकी रम्पुरा क्षेत्र घर के बाहर खड़ी बाईक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। बाईक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाईक स्वामी ने बाईक चोरी की सूचना पुलिस को दी।
जानकारी के मुताबिक रम्पुरा निवासी संजय सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुये बताया कि 28 नम्बवर को वह किसी आवश्यक काम के लिए बाहर गया हुआ था। बाईक संख्या यूके 06 पी 2110 घर के बाहर खड़ी थी। रात को बाईक घर के बाहर से चोरी हो गई। बताया कि परिजनों ने सुबह उठकर देखा तो घर के बाहर से बाईक गायब थी। परिजनों ने डायल 112 पर काॅल कर बाईक चोरी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पर पहुचे पुलिस कर्मियों ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। संजय सिंह ने बताया कि बाईक सदीप कुमार के नाम है और कई दिनों पूर्व संदीप से बाईक खरीदी थी और उसका स्टाम्प और सैललेटर व गाड़ी के कागजात भी उसी में मौजूद है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद बाईक चोरी घटना की जांच शुरू कर दी। उधर खेड़ा कालोनी निवासी कालीचरण ने बताया कि उसका बेटा बाईक से खेड़ा स्थित जिम के लिए गया। बेटा जब जिम से बाहर निकला तो बाईक गायब थी। काफी तलाश की, कहीं पता नहीं चला। कालीचरण ने डायल 112 पर बाईक चोरी की सूचना पुलिस को दी। कालीचरण नगर निगम रुद्रपुर में कर्माचारी है।

Check Also
Close