Friday 23/ 05/ 2025 

पुलिस ने फायरिंग प्रकरण में नामजद फरार आरोपी को दबोचाघटिया निर्माण पर महापौर एक्शन मे,ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड,भुगतान पर रोकहोमगार्ड जवान की ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ी, मृत्यु,शोक की लहरआयुष्मान योजना गरीब जरूतमंदों के लिए वरदानः विकास शर्माउत्तरंचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन उत्तराखंड का अधिवेशन आयोजितपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास स्कूटी पर बैठा फैंटा पुलिस की चंगुल में फंसा, वहां खड़े लोगों में मची भगदड़एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीतपुलिस ने 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को दबोचा
राज्य

राष्ट्रीय स्वयंसेवक सर संघचालक मोहन भागवत पहुंचे पंतनगर एयरपोर्ट, पूर्व विधायक शुक्ला ने किया स्वागत

शुक्ला ने उन्हें बाबा नीम करौली महाराज की पुस्तक भेंट की

रुद्रपुर। आरएसएस सर संघचालक मोहन भागवत के पिथौरागढ़ जाते हुए हरित क्रांति की जननी पंतनगर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें बाबा नीम करौली महाराज की पुस्तक भेंट की। जो भारतीय अध्यात्म और सेवा भावना का प्रतीक है।
बाबा नीम करौली महाराज की पुस्तक, जो उनके जीवन, विचारों और समाज को दिशा देने वाले आध्यात्मिक संदेशों का परिचायक है, भेंट करते हुए पूर्व विधायक शुक्ला ने कहा, “यह पुस्तक बाबा के उन दिव्य संदेशों को समर्पित है, जो आज भी मानवता को सही दिशा में प्रेरित करते हैं। बाबा का दर्शन और उनके विचार हमें सदैव सत्य, सेवा और मानवता की ओर अग्रसर करते हैं। मोहन भागवत जी के आगमन से पंतनगर एयरपोर्ट का माहौल विशेष रूप से उत्साहित और ऊर्जावान रहा। इस अवसर पर संघ के अधिकारीगण भी उनके स्वागत के लिए उपस्थित थे। मोहन भागवत जी का यह दौरा सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उनके सानिध्य में समाज और राष्ट्र के प्रति निष्ठा की भावना और प्रबल होती है। इस ऊपूर्व विधायक शुक्ला ने कहा कि ऐसे क्षण, जब हम अपने आदर्शों और प्रेरणास्रोतों के निकट होते हैं, हमारे जीवन को और अधिक सार्थक बना देते हैं।

Check Also
Close