Friday 23/ 05/ 2025 

दबंग की हैवानियत,लीची तोड़ने पर किशोर को बंधक बना बेहरमी से पीटापुलिस ने फायरिंग प्रकरण में नामजद फरार आरोपी को दबोचाघटिया निर्माण पर महापौर एक्शन मे,ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड,भुगतान पर रोकहोमगार्ड जवान की ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ी, मृत्यु,शोक की लहरआयुष्मान योजना गरीब जरूतमंदों के लिए वरदानः विकास शर्माउत्तरंचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन उत्तराखंड का अधिवेशन आयोजितपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास स्कूटी पर बैठा फैंटा पुलिस की चंगुल में फंसा, वहां खड़े लोगों में मची भगदड़एसएसपी ने एक दर्जन दरोगाओं के ट्रांसफर किए,कई चौकी प्रभारी के भी कार्य क्षेत्र बदलेइंदिरा कालोनी में फायरिंग,भगदड़, आरोपी फरारसीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीत
राज्य

जैन ग्लोबल स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

वार्षिक ‘खेलकूद दिवस’ में विद्याथियों ने दिखाया दमखम

रुद्रपुर। गुरुवार को जैन ग्लोबल स्कूल रुद्रपुर में बाल दिवस के अवसर पर वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि नागेंद्र शर्मा ने मार्च पास्ट की सलामी ली इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्रीड़ा अधिकारी’ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल नागेंद्र शर्मा,विद्यालय के चेयरमैन पुष्कर राज जैन, प्रधानाचार्य दीपक गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान स्पोर्ट्स मीट के दौरान खेल मैदान पर खिलाड़ियों में जबरदस्त ऊर्जा का संचार देखने को मिला। खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम डंबल ड्रिल,जुम्बा डांस, समूह गीत और बॉस्केटबॉल डांस ने भी दर्शकदीर्घा से खूब वाहवाही लूटी। प्रधानाचार्य ने हाऊस प्रतिनिधियों को शपथ दिलाकर प्रतियोगिता को आरम्भ करने की विधिवत घोषणा की। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने मैदान में प्रतिद्वन्द्वी को परास्त करने की जद्दोजहद करते हुए विभिन्न वर्गों के मुकाबलों में टीम भावना के साथ ही अपने अन्दर छिपी खेल प्रतिभा को खुलकर अभिव्यक्त किया। इस मौक़े पर अभिभावको ने भी खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि नागेंद्र प्रसाद शर्मा ने विद्यार्थियों को खेल के प्रति जागरूक करते हुए खेलो के फायदे से अवगत कराया और खेल भावना के साथ खेलने को प्रोत्साहित किया। विद्यालय के चेयरमैन पुष्कर राज जैन ने सभी अभिभावको का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करने का आश्वासन दिया। प्रधानाचार्य दीपक गुप्ता ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ -साथ खेलकूद गतिविधियों में भी संलग्न रहना चाहिए।खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, जो हमारे शारीरिक और मानसिक विकास में मदद करते हैं। खेल हमें अनुशासन, संघर्ष, और टीमवर्क की भावना सिखाते हैं।

Check Also
Close